*घुस लेता एक ANM का वीडियो वायरल*
लोहारा कवर्धा ब्रेकिंग......
*घुस लेता एक ANM का वीडियो वायरल*
500 के नोट गिनते वीडियो वायरल
बताया गया की कई सालों से एक ही जगह पति पत्नी पदस्त और लोगो से लेते हैं पैसा ।
आपको बता दे पूरा मामला जो लोहारा ब्लॉक् के बिरोडा उप स्वास्थ्य केंद में पदस्त ए एन एम कौशिल्या की है जो भैंसबोड निवासी भोला पटेल ने अपनी बहन की नसबंदी कराने के लिए बिडोरा स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम कौशिल्या से बात की थी. एक दुकान के सामने एएनएम ने नसबंदी के 3800 रुपये वसूले. किसी ने लेन-देन का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि CGnews24 की टीम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
मामले में लोहारा बीएमओ डॉ संजय खरसन का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. इस मामले में दोनों पक्ष को तलब किया गया है. मामले की जांच की जाएगी. सही पाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. ऐसे तो लोहारा ब्लॉक् खंड चिकित्सा अधिकारी संजय खरसान सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हैं लेकिन लगता है कई मामले में उनको भी पता नही होता उसके नीचे वाले कैसे लोगो को लूट रहे हैं सूत्रों के माने तो बिरोडा में ही नॉर्मल प्रसव के लिए 5000 लिया जाता है जिसमे लोग देते भी है जिसके चलते आज ए एन एम एवं उनके पति 1 ही जगह कई सालो से पदस्त है जो लगता है कही न कही उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते आज दिलेरी से पैसे लेते नजर आते हैं जो सवाल पैदा करता है आज नसबन्दी के नाम से वीडियो वायरल हो गया
वैसे शासकीय अस्पताओं में निःशुल्क नसबंदी ऑपरेशन किया जाता है, लेकिन नियमों को ताक में रखकर लोहारा अस्पताल में नसबंदी का खेल चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनजान बन रहे हैं.और मामले को गंभीरता से नही ले रहे हैं ये क्या हो रहा है ।
ये वीडियो बिडोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएनएम का बताया जा रहा है, जो 3800 रुपए घूस लेते हुए कैमरे में कैद हो गई. महिला नसबंदी के लिए एएनएम ने उसके भाई से घूस ली, जबकि परिवार नियोजन के तहत नसबंदी निशुल्क होती है।
अब देखते हैं उच्च अधिकारी क्या एक्सन लेते हैं