HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*ग्राम लिमो में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*

 *ग्राम लिमो में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*


*जीतने वाले को मिलें


गे 10 हजार*


*विभिन्न क्षेत्र की टीमों के खिलाड़ी स्पर्धा में दिखाएंगे दमखम*


*गंडई पंडरिया* - ग्राम लिमो  में युवक मंडल की ओर से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को लिमो के  जितेंद्र पटेल, ललित और इकबाल कुरैशी ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।  इस अवसर  पर पहला मैच गंडई वार्ड नं.12 और  टाटावाही के मध्य खेला गया जिसमें टाटावाही के टीम पहला मैच जीते। आयोजक कमेटी ने दर्शकों और खिलाड़ियों  का स्वागत किया।

युवक मंडल के सचिव और उपकप्तान इकबाल कुरैशी और शाहनवाज खान ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न टीमें लगभग 7 दर्जन टीमें दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 10 हजार पहला इनाम खिलेश्वर पाल द्वारा  व ट्रॉफी रमा मेडिकल द्वारा और उपविजेता टीम को 5 हजार व ट्रॉफी जाबिर अली द्वारा सम्मानित किया जाएगा। और प्रतियोगिता में भाग लेने और देखने वालो के लिए अनेको प्रकार के ईनाम रखा गया है। इस मौके पर आयोज टीम के सचिव इकबाल कुरैशी संरक्षक दिनेश यदु कोषाध्यक्ष महेश मेरावी और लिमो टीम के कप्तान लीलाराम रजक और उपकप्तान शाहनवाज खान और विशेष सहयोगी होरीलाल ध्रुवे,भेषराम,राकेश नेताम और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment