HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य मामले में विशिष्ठ कार्य करने वाले BMO डॉ . संजय खरसन के हांथों किया गया ध्वजा रोहन एवं बुजुर्ग सेवानिर्वित्त का सम्मान।*

 *अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य मामले में विशिष्ठ कार्य करने वाले BMO डॉ . संजय खरसन  के हांथों किया गया ध्वजा रोहन एवं बुजुर्ग  सेवानिर्वित्त  का सम्मान।*





स लोहारा -गणतंत्र की 74वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लोहारा CHC प्रांगण में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन द्वारा समस्त स्टाफ की उपश्थिति  में ध्वजा रोहन कर शुभकामनाएं दी*इसी तारतम्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य करते हुए सेवा निवृत्त कर्मचारियों श्री जीवधर प्रसाद भारती जी NMA, श्री सी एस दीक्षित सुपरवाइजर भिम्भोरी,श्री के एल चंद्राकर का BMO सर द्वारा श्रीफल साल भेंटकर सम्मानित किया गया,एवम सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की! आज के कार्यक्रम झंडा रोहण कि विधिवत तैयारी श्री टी एल निषाद जी, श्री मति सीमा टांडेकर, श्री जितेंद्र देशमुख द्वारा निभाया गया!साथ ही विभिन कार्यक्रमो की जिन जिन कर्मचारियों जवाबदेही सुनिश्चित की गई थी-सभी ने बेखूबी निभाया!



    गणतंत्र परेड में डॉ पुष्पा खरसन स्त्री रोग चिकित्सक, डॉ सुश्रीरोशनी पटेल Mo, श्री सुरेश राजपूत ,श्री केशव साहू RMA,श्री प्रकाश मिश्रा RMA,श्री ए डी मानिकपुरी,एजाज खान, श्रीमती दीपिका धुर्वे sn, सुश्री रसीला धुर्वे sn,श्री गोप जी, धीरेंद्र शर्मा,लक्ष्मी कांत राजपूत,श्री पिस्दा जी, चिरायु टीम,आयुष,एवम सभी वाहन पायलेट एवम चतुर्थ स्टाफ उपश्थिति हुए*


Post a Comment