HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने फल ,बिस्किट बांट कर मनाया 10वां स्थापना दिवस*

 *स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने फल ,बिस्किट बांट कर  मनाया 10वां स्थापना दिवस* 



 कवर्धा* स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कवर्धा के कर्मचारियों ने संघ का 10वाँ स्थापना दिवस बडे धूमधाम से मनाया इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में मरीजो को और वृद्धआश्रम में फल और बिस्कुट वितरण किया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष गोलूराम सोनवानी ने बताया कि


आज ही के दिन 28 फरवरी 2013 को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहे जाने वाले संघ का गठन किया था। संघ द्वारा कर्मचारी हित में अनेक कार्य किये। और 2800 ग्रेड पे के लिए आज भी हमारी लड़ाई जारी है। इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी बंटी चंद्रसेन, पवन रात्रे, संतोष भास्कर, दिलीप राठौर एवम वीरेंद्र भारद्वाज आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment