HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*कब्बड्डी प्रीमियर लीग चतरी 2023 के ईनाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि रहे महेश चंद्रवंशी जी*

 *कब्बड्डी प्रीमियर लीग चतरी 2023 के ईनाम वितरण समारोह में  मुख्य अतिथि रहे महेश चंद्रवंशी जी*

:::::::::::::::::::::::::::::::::----------::::::::::::::::::::::::::

चतरी(कोदवा गोडांन):- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चतरी में प्रतिवर्ष की तरह ग्राम


कब्बड्डी संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता2023 का सफल आयोजन किया गया। जिंसमे महिला एवं पुरूष वर्ग के सैकड़ों टीम ने भाग लिया।*इस आयोजन  के मुख्य अतिथि माननीय महेश चंद्रवंशी जी ,अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक माननीय डॉ लाल उमेद सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय दिनेश कोसरिया जी(अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),जिलापंचायत सदस्य सुमिर पुषाम जी,तथा जनपद सदस्य श्रीमती दीपा पप्पु धुर्वे जी,मंडी अध्यक्ष माननीय डोमन सिंह मरकाम एवं ग्राम सरपँच श्रीमती सन्तोषी देवी मोहित जी के विशेष सहयोग रहा*। *जिनके द्वारा प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान आने वाले टीमों को परूस्कृत किया गया*।महोदय जी के आगमन पर ग्रामवासी युवा,एवं खिलाड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया । ततपश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । साथ ही महोदय जी ने अपने उदबोधन में क्षेत्रीय खिलाड़ियों के भविष्य के सहयोग में प्रकाश डालते हुये  उनके आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर सभी का धन्यवाद एवं साधुवाद किया। 

       कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी जी के साथ श्री मान दिनेश कोसरिया जी(अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य),माननीय ललित धुर्वे जी(जोनप्रभारी),सन्तराम धुर्वे जी(सेक्टर प्रभारी),रामदयाल पोर्ते जी(पूर्व जनपद सदस्य),शिवकुमार मरावी जी(सोसायटी अध्यक्ष),जीवन राठौड़ जी(सेक्टर प्रभारी), नानुकलाल गढेवाल जी(वरिष्ठ काँग्रेसी),रमेश राठौड़ जी(सोसायटी अध्यक्ष),बाबूलाल साहू जी(सेक्टर प्रभारी),रमेश मेरावी(जनपद सदस्य महिडबरा),लव पटेल(सरपँच कामटी),चरण श्याम जी(सरपँच),रामप्रसाद धुर्वे जी(सरपँच),गीता साहू (उपसरपंच),कलेश साहू(युवा नेता),श्रवणा पटेल जी(वरिष्ठ नेता),गणेश राज जी(युवा नेता),कलेश साहू जी(युवा नेता),महेंद्र साहू जी,प्रभुराम मशराम जी(इंटक ब्लॉक अध्यक्ष), रामकुमार ठाकुरजी(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), शिव गुप्ता जी(पूर्व विधायक प्रतिनिधि), शिव कुमार धुर्वे जी, सुध्द धुर्वे जी,प्रेमसिंह टेकाम जी(प्राचार्या),विष्णु श्रीवास जी, ,रमेश मरकाम जी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment