HEADLINE
Dark Mode
Large text article

5 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला आया सामने


5 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला आया सामने 



 कवर्धा की बड़ी खबर : 

कबीरधाम धर्मनगरी हुईं तारतार कुछ अनाचार कृत्य करने वाले लोगो की वजह से बदनाम हो रहा है दुष्कर्म की घटना लगातार बढ़ रही है आज कवर्धा में चार साल की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आई है, नाबालिग बच्ची कवर्धा निजी स्कूल की है छात्रा जहां नाबालिग बच्ची को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल वाहन से घर छोड़ने के बहाने आरोपी ने नाबालिग से किया अनाचार,मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र कवर्धा का बताया जा रहा है जिसमें बच्ची का मेडिकल चेकअप के बाद 376 पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की पता सजी की जा रही है देखना यह है  की आरोपी पुलिस के पकड़ में कब आता है , पुलिस प्रशासन की कमजोरी से घटनाएं बड़ा रूप ले लिया है 

Post a Comment