कवर्धा जिला कबीरधाम में हजरत मेहबूब शाह दातार र.अ. का दो रोजा उर्स मुबारक ।
कवर्धा जिला कबीरधाम में हजरत मेहबूब शाह दातार र.अ. का दो रोजा उर्स मुबारक ।
कवर्धा, जिला कबीरधाम में हजरत मेहबूब शाह दातार र.अ. का दो रोजा उर्स मुबारक मनाया जा रहा है। आज दिनांक 20/02/2023 एवं 21/02/2023 को बाबा साहब का उर्स मुबारक मनाया जायेगा। आप को बता दे की यह बाबा साहब का 117 वा उर्स मुबारक है। जिसमे राज्य एवं देश भर के लोग हाजरी देकर बाबा साहब का फैज (दुआ) पाते है। कार्यक्रम आज दिनांक 20/02/2023 को बाबा साहब के दरगाह शरीफ के सामने होगा, जो की हजरत मेहबूब शाह दातार वार्ड गुप्ता पारा में दरगाह शरीफ के सामने होगी। जिसमे रात 09 बजे समा ए महफिल (सूफी कव्वाली) होगी । साथ ही 21/02/2023 को शहर के युवा मुस्लिम के सदस्यों द्वारा चादर शरीफ निकाली जाएगी। जो कि शहर का गस्त करते हुए बाबा साहब के दरगाह शरीफ में पेश किया जाए। आप को बता दे की बाबा साहब की दरगाह शहर की बहुत पुरानी दरगाह है यह दरगाह ब्रिटिश शासन काल के समय से है जिसकी ब्रिटिश शासन के समय की उर्स मुबारक वाली दुर्लभ फोटो हमे मिली। यह फोटो लगभग सन 1946 के समय उर्स मुबारक की है। समाज द्वारा शहर, राज्य एवं देश भर के सभी समाज एवं वर्ग के लोगो को बड़ी मात्रा में दरगाह शरीफ आने का न्योता भी दिया गया है।