HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*गुरुकुल पब्लिक स्कूल का लाइसेंस रद्द हो- हिमांशु महोबे*

 *गुरुकुल पब्लिक स्कूल का लाइसेंस रद्द हो- हिमांशु महोबे*



कल कवर्धा शहर के  माने स्कूल (गुरुकुल पब्लिक स्कूल) में हुए अनाचार से पूरे जिले वा प्रदेश में आक्रोश है,बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुकुल स्कूल हॉस्टल की है,आज इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और कहा गया है इस कार्यक्रम में हिमांशु महोबे ने कहा की गुरुकुल पब्लिक स्कूल का लाइसेंस तत्काल रद्द करना चाहिए और जिला प्रशाशन को स्कूल को अपने अंतर्गत लेना चाहिए और स्कूल को फिरसे संचालित करना चाहिए,अगर ये मांग एक हफ्ते में पूरी नही की जाती तो आम आदमी पार्टी पूरे जिले में उग्र आंदोलन करेगी, आम आदमी पार्टी द्वारा रखी गई मांगे निम्न है,



1)जो भी आरोपी है उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।


2)गुरुकुल स्कूल में हुए अपने वारदातों के चलते बार बार सुर्खियों में रहता है, ऐसे में अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात पूरे जिले को सर्मशार कर रही है,महोदय आपसे अनुरोध है गुरुकुल स्कूल को जिला प्रशाशन अपने अंतर्गत ले और वर्तमान में जो बोर्ड है उसे भांग करे।


3) हॉस्टल में हुए वारदात में क्या हॉस्टल वार्डन जिम्मेदार नही है? हॉस्टल के पूरी जिम्मेदारी वार्डेन की होती है ऐसे में हॉस्टल वार्डेन पर भी अपराध कायम होनी चाहिए।


4) महोदय इस सत्र के 2 महीने शेष है,हमारी आपसे अनुरोध है,इस सत्र के 2 महीने जिला प्रशाशन स्कूल को अपने अंतर्गत रखे, और गुरुकुल स्कूल का लाइसेंस रद्द करें।


इन सभी मांगो को लेकर आज आम आदमी पार्टी जिला कबीरधाम में ज्ञापन सौंपा है,इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जशवंत श्रीवास्तव,सुखनंदन धुर्व,लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी,कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कौशिक,बोडल ब्लॉक अध्यक्ष संतोष हठीले,पिपरिया ब्लॉक अध्यक्ष सरवन श्रीवास,धनेश डाहरे, खितेन्द्र कौशिक,तरेंद्र कौशिक,शहबान अली,जीवराखन धुर्वे, जगमोहन चंद्राकर,पूरण साहू,सरवन धुर्वे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment