HEADLINE
Dark Mode
Large text article

नही थम रहा बाल अपराध जिला कबीरधाम में बच्चों को कही न कही किया जा रहा परेशान।

 नही थम रहा बाल अपराध जिला कबीरधाम में बच्चों को कही न कही किया जा रहा परेशान।





जिला कबीरधाम में बच्चों के साथ हो क्या अन्याय को लेकर जिला प्रशासन तो कई  नए  नए मुहिम चला रही है जो सिर्फ कागज में ही नजर आती है जमीनी स्तर पर सब ढकोसला दिखाई पड़ रहा है जिले में बढ़ते बाल अपराध से जिले वासियो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है इसी कड़ी में 

जिले के छात्रावास के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बोक्करखार छात्रावास में पढ़ रहे छात्र के कान में साबुन का झाग लगने से संकुल समन्वयक ने मारपीट की है. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार बोड़ला ब्लॉक के चिल्फी थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बोक्करखार के छात्रावास में पढ़ रहे एक छात्र के साथ संकुल समन्वयक ने मारपीट की है. इस मामले की परिजनों ने थाने में शिकायत की है. छात्र ने बताया कि आज वह सुबह नहाने गया था, छात्र नहाकर छात्रवास आ रहा था, तभी संकुल समन्वयक गेंदसिंह टेकाम ने छात्र के कान में झाग है बोलकर उनसे मारपीट करने लगा.

Post a Comment