HEADLINE
Dark Mode
Large text article

52 पत्ती से ईश्क लड़ाते 4 जुआड़ियान पकड़े गये

 पुलिस चौकी पोड़ी

*52 पत्ती से ईश्क लड़ाते  4 जुआड़ियान पकड़े गये



*जुआड़ियान के कब्जे से नगदी रकम , 52 पत्ती ताश जप्त* 


 *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अवैध जुआ सट्टा आबकारी की कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप की टीम द्वारा* दिनांक 03.04.2023 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी  सूचना मिला कि *ग्राम बुधवारा आम बागीचा में*  आम जगह पर कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं की मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर

 *आरोपी 01.टेसू राम कोसले पिता भागवत कोसले उम्र 40 साल,       2 धन साय जांगड़े पिता शिव प्रसाद उम्र 40 साल.     3,गुलालचंद पिता गैंदलाल जांगड़े उम्र 31          4,कुमार भट्ट पिता जुगनू भट्ट उम्र 32 साल सभी साकीनान् बुधवारा को 52 पत्ती ताश पर जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से नगदी रकम     जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया* जुआड़ियान का कृत्य अपराध धारा सदर 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 

 *इस कार्यवाही में , सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंशी, राजपाल ध्रुवे  आरक्षक मनहरण सोरी, रामझूल धुर्वे, का सराहनीय योगदान रहा*

Post a Comment