HEADLINE
Dark Mode
Large text article

अपने निजी फायदे के लिए चलाया गया खबर गलत है एक पत्रकार के द्वारा अवैध प्लाट को खरीद कर बनाया मकान- पंकज जैन

 सराफा कारोबारी पंकज जैन के ऊपर लगे आरोप निराधार 



अपने निजी फायदे के लिए चलाया गया खबर गलत है एक पत्रकार के द्वारा अवैध प्लाट को खरीद कर बनाया मकान-  पंकज जैन

 पूरा मामला कवर्धा का है जहां पर सराफा व्यापारी पंकज जैन के ऊपर लगे आरोप निराधार हैं जिसे पंकज जैन ने बताया कि उनके ऊपर आरोप निराधार है उनका नाम के पीछे दो व्यक्तियों का नाम इसलिए था कि उनकी नानी का कोई वारिस नहीं था तो उन्होंने इनको वारिस बनाकर इनको वसीयत किया था जिसके चलते उनके पैन कार्ड में पिता के नाम पर अलग नाम और आधार कार्ड में उनका पिता का नाम सम्पत लाल जैन का नाम है जो मेरे पिता है बाकी पेन कार्ड में दलीचंद बोथरा का है वो मेरे नानी के वसीयत करने के वजह से डाला है जो आरोप लगे हैं वह गलत है रही बात भूमाफिया होने का तो ऐसी कोई जमीन खरीदी नहीं गई है जिसमें भूमाफिया होने का प्रमाण हो कभी अवैध प्लाटिंग नही किया है  हमारी टीम के द्वारा जब बात किया गया पूरी बात का खुलासा हुआ जिसमें पंकज जैन ने बताया कि उनकी जमीन के सामने के रास्ता को बंद करके किसी अन्य के द्वारा अवैध प्लाटिंग किया गया है जिसकी शिकायत माननीय न्यायालय में चल रहे हैं जिसके चलते कोर्ट ने स्टे आर्डर भी दिया उसके बावजूद प्लाटिंग कर दूसरों को बेचा गया है इसी में  पत्रकार भी शामिल है उसी की आपसी रंजिश के चलते सोशल मीडिया में भू माफिया के शब्द से चलाया जा रहा है की मेरा छवि धूमिल किया जा सके ।

Post a Comment