नगर के वार्डों में बजबजा रही है नालिया, स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा,पार्किंग सहित मूलभूत सुविधा को मोहताज।
नगर के वार्डों में बजबजा रही है नालिया, स्वच्छ भारत अभियान को दिखा रहे ठेंगा,पार्किंग सहित मूलभूत सुविधा को मोहताज।
गंडई पंडरिया=== स्वच्छ भारत मिशन का नगर में बुरा हाल है आलम यह है कि निकाय क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही है,नाली से निकाले गए मलबो का उठाव नही हो रहा है, नगर के अंदरूनी वाले क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से कीचड़ से नालिया बजबजा रही है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है नगर के वार्डों में नियमित साफ-सफाई नहीं होती जिससे नालियों में मच्छरों का प्रकोप बड़ गया है ऐसे में मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की संभावना भी बनी हुई है मुख्य मार्गो तक साफ-सफाई सीमित रह गई है, और वार्डो के अंदरूनी क्षेत्रों में सफाई कर्मी जाते ही नहीं है जिससे जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है जिससे वार्ड के स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत की अनदेखी के कारण कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसका खामियाजा वार्डवासी भुगत रहे हैं इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जिम्मेदार अफसर के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है आपको बता दें कि शासन के द्वारा स्वच्छता अभियान समय-समय पर चलाया तो जाता है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है किंतु स्थानीय प्रशासन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर ध्यान नहीं किया जा रहा है बजार क्षेत्र के व्यापारियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है नगर का सबसे पुराना बाजार ए मार्केट एवं बी मार्केट के व्यापारियों के लिए नगर पंचायत अब तक बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है न ही पार्किंग की व्यवस्था है और न ही मूत्रालय की व्यवस्था का व्यापार करने के लिए एवं खरीददारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को मूत्रालय के लिए इधर-उधर भटकते देखा जा सकता है त्योहारी सीजन में तो स्थिति और बद से बदतर हो जाती है
वर्जन== राजेश मेहता मंडल अध्यक्ष गंडई का कहना है की निकाय क्षेत्र में लोग आवास योजना,व्यपारिक क्षेत्र में लोगो को ,पार्किंग ,सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जूझना पड़ रहा है, स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।सप्ताहिक बाजार के दिन निकाय से कर्मचारी भेजकर व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए।