HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*हिन्दू युवा मंच साखा एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव*

 

इकबाल कुरैशी की रिपोर्ट


*हिन्दू युवा मंच साखा एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव* 



*छुईखदान*  ग्राम साखा छुईखदान में हिन्दू युवा मंच साखा तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया |  जिसमे सर्वप्रथम सुबह 11 बजे महावीर हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी कि पूजा आरती किया गया साथ में महराज द्वारा सत्यनारायण कथा सुनाया गया और धर्मपरिवर्तन के मुद्दे में भी बात कहा गया उसके बाद श्री हनुमान जी की शोभायात्रा निकाला गया जिसमे झांकी के साथ में  छोटे छोटे बच्चियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी | साथ ही समस्त ग्रामवासी श्रीराम की धुन में थिरकते नजर आये | शोभायात्रा महावीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सर्वप्रथम शीतला मंदिर पहुंची माता शीतला की आरती उपरांत शोभायात्रा साखा चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंची जहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया | शाम को शिव शक्ति मानस मंडली साखा का रामायण किया गया |

Post a Comment