HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*श्रीराम युवा समिति द्वारा नगर में पहली बार निकली भव्य झाँकी शोभायात्रा*

 *श्रीराम युवा समिति द्वारा नगर में पहली बार निकली भव्य झाँकी शोभायात्रा*



*गंडई पंडरिया* श्रीहनुमानजी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीराम युवा समिति गंडई द्वारा सुबह मंदिर में पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ  समिति द्वारा किया गया । वार्ड नं 7 में भंडारा (प्रशादी) व पहली बार भव्य झाँकी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया और पूरे गंडई का भ्रमण किया गया।जिसमें रामभक्तों व नगरवासीयों का जमावड़ा रहा ।



जिसमे मुख्य रूप से पार्षद यतीश कुंजाम, भेषु नागदौने,आकाश देवांगन,सोनाली यादव,विशु ठाकुर,हिरेन्द्र यादव,वाशु शर्मा,शाहिल बघेल,दिलेश्वर कुम्भकार ,पिकेश नेताम,ओमकार शर्मा,आकाश कुर्रे,पवन रामु नेताम,उज्ज्वल राजपूत,ईश्वर पवार व समिति के सदस्य और नगरवासी सम्मिलित रहे ।।

Post a Comment