* *डॉ संजय खरसन BMO द्वाराPHC उड़ियाकला में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का बिंदुवार किया गया समीक्षा*
* *डॉ संजय खरसन BMO द्वाराPHC उड़ियाकला में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का बिंदुवार किया गया समीक्षा*
सेक्टर मीटिंग उड़ियाकला का औचक निरीक्षण में पहुंचे BMO सर द्वार सर्वप्रथम कोविड 19 के वर्तमान स्थिति के बारे में,प्रवासी मजदूरों एवम अन्य व्यक्तियों के सेक्टर ग्रामों में आने वाले व्यक्तियों की त्वरित जानकारी मितानिन के माध्यम से प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया गया,साथ ही सर्दी खांसी बुखार एवम अन्य कोविड गाइड लाइन के तहत अन्य लक्षणों को सम्लित किया गया है"ऐसे व्यक्तियों का Covid जांच तुरन्त नजदीक के सरकारी संस्था में कराए जाने
की बात कही!! सेक्टर मीटिंग के माध्यम से ब्लाक के समस्त phc प्रभारियों को,संभावितों की कोविड जाँच ,एवम मास्क की अनिवार्यतः कि ओर ध्यानाकर्षण में लाया गया!!
*दूसरा महत्वपूर्ण बिंदु*-मुख्य चिकित्सा एवम स्वस्थ अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी सर द्वारा 51 बिंदुओं पर आधारित प्रपत्र में ,स्वास्थ्य कार्यक्रमो की सही सही जानकारी प्रत्येक साप्ताहिक मीटिंग में लिए जाकर रिपोर्ट BPM /BETO को प्रत्येक सोमवार को सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया!
*तीसरी बिंदु*-समुदाय आधारित सर्वे (CNA) घर घर सर्वेक्षण में सही सही जानकारी रजिस्टर में अंकित समस्त कालम को दर्ज किए जाने RHO (m+F) को मीटिंग में समझाइस दी गई*
*चौथा बिंदु* मलेरिया ,डायरिया, उल्टी दस्त से निपटने कंबेक्ट टीम /आवश्यक दवाइयां एवम रक्त पट्टी अधिक से अधिक बनाये जाने एवम प्रतिदिन ब्लाक कार्यर्क्रम प्रबंधक को रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया!!
*पांचवा बिंदु*-मोतियाबिंद पीड़ितों की पहचान जाँच एवम ऑपरेशन, टी बी -कुष्ठ प्रभावितों से सतत सम्पर्क कर उपचार की निगरानी करने कहा गया!!
*छठवें बिंदु*-VHSND सत्रों में निर्धारित समय तक उपस्थित रहते हुए ड्यू लिस्ट के अनुसार हितग्राहियों की उपश्थिति सुनिश्चित करते हुए हाई रिस्क महिलाओं सतत निगरानी एवम उच्च संस्था में प्रसव हेतु EDD के 2 दिन पूर्व भर्ती हेतु निर्देश दिया गया!
👉 HWC में CHO's के रिकार्ड का प्रभारी/सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा विजिट के दौरान BP/sugr /अन्य मरीजो की शत प्रतिशत उपचार की जानकारी से अवगत होने एवम OPD अधिक से अधिक बढ़ाने हेतु निर्देशित करने कहा गया!! साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय से , BMO की स्वीकृति के लिये बिना अनुपस्थित रहने पर होने वाली कार्यवाही को गम्भीरता से लिए जाने की बात कहा गया!!
*उक्त निर्देश सभी PHC /सेक्टर में अनिवार्यतः गम्भीरता से पालन किया जाए*
सेक्टर मीटिंग में BMO सर के साथ Dr जयंत ठाकुर MO, योगेश सोनी डेंटल असिस्टेंट एवम श्री भूपेंद्र चंद्राकर RMA, सेक्टर सुपरवाइजर श्री पवन बघेल, समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे!!