*खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोहारा डॉ संजय खरसन एक्शन मोड़ पर अचानक किया मुख्यमंत्री हाट बाजार रेंगाटोला एवं PHC रणवीरपुर का किया गया औचक निरीक्षण *
*खण्ड चिकित्सा अधिकारी लोहारा डॉ संजय खरसन एक्शन मोड़ पर अचानक किया मुख्यमंत्री हाट बाजार रेंगाटोला एवं PHC रणवीरपुर का किया गया औचक निरीक्षण *
लोहारा ब्रेकिंग
खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय खरसन द्वारा रविवार की पूर्व संध्या 5:45 बजे ग्राम रेंगाटोला हॉट बाजार का निरीक्षण एवम इलाज हेतु उपस्थित लोगो से चर्चा कर मरीजों का नब्ज टटोला गया *हाट बाजार टीम अपने कर्तव्यों पर उपस्थित पाए गए! ततपश्चात शाम 6:20 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणवीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण हेतु टीम के साथ रवाना हुए *PHC में OPD ,IPD ,,प्रसव रजिस्टर एवम स्टोर का निरीक्षण किया गया- सभी रिकार्ड पूर्ण एवम आवश्यक दवाईयां स्टोर में पर्याप्त मात्रा में पाई गई!साफ सफाई का अस्पताल में प्रबंधन अच्छा देखने को मिला! BMO सर द्वारा हाई रिस्क गर्भवती माताओं का नियनित जांच एवम प्रसव हेतु CHC में भर्ती कराने हेतु ड्यूटी सिस्टर को निर्देशित किया गया!! साथ ही सर्दी खाँसी बुखार वाले व्यक्तियों का कोविड जांच आवश्यक रूप से कराए जाने की बात कही गई!!
विजिट के दौरान साथ मे मिस्टर प्रकाश मिश्रा ग्रामीण चिकित्सा सहायक, मिस्टर गजेन्द्र गोप फार्मासिस्ट,उपस्थित रहे!!