HEADLINE
Dark Mode
Large text article

हाट बाजार योजना के तहत वीरेन्द्र नगर में 113 मरीजो को किया गया चेक और दवाई दिया गया

Lohara breaking ....

हाट बाजार योजना के तहत वीरेन्द्र नगर में 113 मरीजो को किया गया चेक और दवाई दिया गया 




आपको बता दे कि ब्लॉक लोहारा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए BMOके द्वारा सभी को निर्देश दिया गया है किसी भी प्रकार का शिकायत नही आनी चाहिए स्वास्थ्य मामले को लेके  जिनके फल स्वरूप  आज वीरेन्द्र नगर में मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत मेडिकल  टीम मौजूद रहे जिसमे लगभग 113 लोगो को लाभ मिल जैसे bp, sugar  और बुखार सर्दी खासी अन्य का बेहतर ढंग से मरीजो का इलाज किया गया ।जिसमें डॉक्टर बिसेन  सिन्हा , डॉ मेनका देशमुख ,प्रशांत , प्रेमनारायणि साहू स्टाफ मौजूद रहे।


Post a Comment