HEADLINE
Dark Mode
Large text article

साल्हेवारा स्कूल में 93 प्रतिशत बच्चे ने किए पार,सेकेंड में 85 और थर्ड में 71 प्रतिशत बच्चो ने किया पार, वनांचल में खुशी की लहर

साल्हेवारा (रिपोर्ट - गंगाराम पटेल ) : - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा दसवीं एवं 12 की मुख्य परीक्षा 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 10/05/2023 को दोपहर 12.00 बजे  मंडल के सभा रूम में शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा घोषित किया है जिस पर प्रदेश के सभी विद्यार्थी अपना अपना रिजल्ट वेबसाईट के माध्यम से देख रहे है और  कौन टाप किया कौन फैल हुआ बच्चे अपने मोबाइल में ही देख सकते है वहीं वानचल  सालहेवारा क्षेत्र की जानकारी बता दे कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेवारा में आज दसवीं का रिजल्ट बताया गया जिसमें साल्हेवारा विजय लाल चौरे पटवारी का लड़का ख्वाइश चौरे ने 93 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है साल्हेवारा स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है साथ ही  चौरे ही परिवार की  एक लड़की ग्राम खादी गोपाल चौरे की लड़की भूमिका चौरे ने 85 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान प्राप्त किया साल्हेवारा स्कूल वा अपने माता पिता का नाम रोशन किया है वहीं तीसरे स्थान में  अश्वनी वर्मा साल्हेवारा का लड़का अंकित वर्मा जिन्होंने 71 प्रतिशत लाकर साल्हेवारा स्कूल सहित  माता पिता का नाम रोशन किया है।

ज्ञात हो कि  ये दोनों बच्चे ग्राम खादी टीचर उत्तम कुमार भट्ट के मार्गदर्शन में रिजल्ट लाकर भट्ट  का नाम भी रोशन किया है ।
Post a Comment