आप आदमी पार्टी के द्वारा पेयजल संकट को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन ,बढ़ती गर्मी की वजह से जिले में बढ़ रही पेयजल की समस्या
May 10, 2023
खैरागढ़ (रिपोर्ट - गंगाराम पटेल ):- बीते मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में बढ़ती पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है खैरागढ़ जिला सचिव अजय सिंह द्वारा दी गईं जानकारी अनुसार पिछले कुछ माह से खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के कई इलाके में बढ़ती गर्मी और तेज धूप की वजह से भूजल स्तर गिरने से जिससे जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे की जनजीवन प्रभावित होता नजर आ रहा है भूजल स्तर गिरने से लोगो को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कही क्षेत्रों में कुछ ज्यादा ही वाटर लेवल कम होने से लोगो को ग्रामीणों को पानी के बहुत दूर तक दौड़ भाग करनी पड़ रही है ज्ञात हो कि बढ़ती गर्मी के साथ साथ ग्रामीणों की समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर महोदय को पेयजल की समस्या का जल्द ही निवारण करने हेतु आवेदन दिया गया है ज्ञापन सौंपने पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खैरागढ़ के इतवारी बाजार चौक में पेयजल संकट को लेकर मटकी फोड़ प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष चित्रा गुरुदेव , जिला अध्याछ मनोज गुप्ता , एस एम नायडू पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, निलेश यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष , जितेंद्र सोनी , राजेश मार्कण्डेय ,दीनदयाल ,भुवन वर्मा , लोकेश कुमार आदि और भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.