HEADLINE
Dark Mode
Large text article

जीवन दीप समिति की बैठक गातापार पीएचसी में हुई संपन्न , बैठक में जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार हुए शामिल , कई विषयों पर हुई प्रस्ताव


छुईखदान (गंगाराम पटेल) - आज दिन मंगलवार को प्रथमिक स्वास्थ केंद्र गातापार में जीवन दीप समिति गाता पार द्वारा  साधारण सभा की  बैठक  आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि में जनपद अध्यक्ष निना विनोद ताम्रकार शामिल हुए।
बता दे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाता पार के स्टाफ ने जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार एवं  जीवन दीप समिति के सभी सदस्यों का जोरदार गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर योगिता टेंडे ने  जीवन दीप समिति के सभी सदस्यों को वर्तमान में हो रही समस्याओं कि जानकारी दी जहां जीवन दीप समिति गाता पार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाता पार के विकास कार्य हेतु वर्ष 2023 - 24 में वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा कर प्रस्तावित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पी. एच. सी में बिजली के व्यव्यथा सुचारू रूप से ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको व्यवस्थित करने के लिए इंवर्ट र तथा स्टेबलाइजर लगाना प्रस्तावित किया गया है, पी.एच.सी में सहायिका के पद में रोशनी कवर को प्रदस्थ करना 
, पीएचसी में कार्यरत कर्मचारी गीता बाई गैरवंशी का मानदेय 3000 /- रू से बढ़ाकर 4000 रू करना , मरीजों के मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन जानकारी के लिए टेलीविजन क्रय करना , प्रसव कक्ष में ए.सी लगाना , जे डी एस फंड से लैपटाप क्रय करना , डाटा कार्य के फलस्वरूप  वाई फाई कनेक्शन लगाना सहित अन्य विषयों पर प्रस्तावित कर जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार एवं जीवन दीप समिति की रिपोर्ट दिया गया तत्पश्चात ताम्रकार ने स्टाफ की जानकारी लेकर पूरे कमरों का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, पूर्व जिला सदस्य विनोद ताम्रकार ,आकांक्षा , जीवन दीप समिति के सभी सदस्य  सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Post a Comment