HEADLINE
Dark Mode
Large text article

खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज रक्से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया*

 लोहारा ब्रेकिंग ......






  खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज रक्से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया



 विभिन्न VHSND सत्रों का किया गया निरीक्षण-एक्सन शोकाज जारी करने दिया गया निर्दश-BMO लोहारा


■निरीक्षण के दौरान PHC प्रभारी योगेश्वर कश्यप से संस्था में OPD/ एवम प्रसव की जानकारी लिया गया!!उल्टी दस्त /मलेरिया दवा, ORS कार्नर / वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया!!

 ■उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की सूची हॉस्पिटल बोर्ड परअंकित पाई गई*जो सभी स्वास्थ संस्था में CMHO सर द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही,तत्काल प्रभावशील कराया गया!CMHO सर द्वारा18मई को CHC लोहारा निरीक्षण एवम मीटिंग में स्वास्थ्य कार्यक्रम की सतत मॉनिटरिंग पर चर्चा की गई थी, के सम्बंध में ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी PHC प्रभारियों का रक्से से ही मीटिंग लेकर आवश्यक निर्देश दिए"

■ VHNNDसत्र सिल्हाटी, नवघटा ,जरहाटोला,सोनपुरी का औचक निरीक्षण में खामियां पाई गई?MCP कार्ड की अपूर्णता, MCTS नम्बर-एवम अन्य प्रदाय की जाने वालीस्वास्थ्य सेवाओ का अभाव पाया गया"!! सेक्टर सुपरवाइजरों का ,BMO/BETO द्वारा लगातार प्रति सोमवार /शनिवार को मीटिंग में जिस बात के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने कहा जाता रहा है? कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण सत्र में जो कुछ खामियां पाई जा रही है"सुपरवाइजर्स सीधे तौर पर  जवाबदार हैं?

■मुख्यमंत्री हाट बाजार सिंघनपुरी का भी निरीक्षण किया गया!सभी टीम उपस्थित पाए गए! BMO सर द्वारा बाजार क्लिनिक में आये मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया!

 विजिट टीम में, BETO/BPM  एवम अन्य  कर्मचारी साथ रहे!!

Post a Comment