आप के पदाधिकारियों ने बेमौसम बारिश से फसलों के नुकसान एवं किसानों को मुआवजा देने को लेकर केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा को सौंपा ज्ञापन
May 04, 2023
छुईखदान/गंडई - बीते बुधवार को छुईखदान गंडई क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यलय खैरागढ़ में पहुंचकर बेमौसम बारिश से फासलों के नुकसान का सर्वे कर किसानों को जल्द मुआवजा देने को लेकर पदाधिकारियों ने खैरागढ़ छुई खदान गंडाई के नए कलेक्टर गोपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है ।
इस दौरान आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों में मनोज गुप्ता -जिला अध्यक्ष, अजय सिंह- जिला सचिव ,एसएम नायडू -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष - दीपक राजपूत ,ब्लॉक उपाध्यक्ष- जितेंद्र सोनी ,धनराज साहू ,संदीप जंघेल ,देवगन जंघेल, संतोष यादव ,राजेश मारकंडे, गणेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे l