HEADLINE
Dark Mode
Large text article

तारन चन्द्रवंशी पूर्व सोसायटी सदस्य (समाज सेवी )ने अपना जन्मदिन को बनाया खास ।

 तारन चन्द्रवंशी पूर्व सोसायटी सदस्य  (समाज सेवी )ने अपना जन्मदिन को बनाया खास ।



कवर्धा  पूरे मामले में 

आपको बता दें कि तारन चंद्रवंशी पूर्व सोसायटी सदस्य ने अपना जन्मदिन को बनाया खास  उन्होंने अपना खुशी वृद्ध आश्रम  में रहने वाले सभी बुजुर्गों के साथ मिलकर बांटा अपना जन्मदिन में  तारण चन्द्रवंशी  ने फल और मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिन उत्साह के   मनाया जो घर परिवार से दूर बूढे माँ  बाप रहते हैं उनके साथ अपनी खुशी को बांटकर उनको एक अलग ही आनंद मिला तारन चन्द्रवंशी ने बताया उनको लगा कि मेरे जन्मदिन पर मैं बूढे माँ बाप जिनके साथ कोई नही जिनको सहरा देने के समय घर से बाहर कर देते हैं उनको थोड़ी सी खुशी देने के लिए उन्होंने अपना जन्मदिन को चुना  और अपना खुशी बांटा और समाज को  एक संदेश दिया कि बूढ़े माँ बाप को उनके सहारे के वक़्त उनको अपने साथ रखे जो पूरे उम्र आपको सहारा देता रहा है उनको ऐसे वक्त में बे सहारा न करे और दुनिया मे सब मिल सकता है लेकिन माँ बाप दोबरा नही मिल सकता पैसे से सब मिलता होगा लेकिन माँ बाप नही ये संदेश समाज को दिया उन्होंने अपना जन्मदिन को खास बनाने के लिए वृद्धा आश्रम को चुना और बुजुर्गों के साथ अपनी खुशी बांटा और बुजुर्गों को भी खुशी मिला तारन चन्द्रवंशी एक  सरल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी हैं और वह पूर्व सोसायटी सदस्य एवं समाजसेवी भी हैं उन्होंने अपने जन्मदीन को बुजुर्गों के आशीर्वाद से पूरा किया साथ ही उनके साथ उनके दोस्त राजेश पटले ,   प्रेम पवार ,गोविंद चन्द्रवंशी ,राजू सिंह पंवार ,महेन्द्र पवार सुनील कौशिक जितेंद्र चन्द्रवंशी ,रवि पत्रो, कृष्णा कुमार सोनी, दिग्विजय सिह अन्य शामिल रहे ।


Post a Comment