पुलिया व सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कोपरो के लोगों ने खैरागढ़ में MLA यशोदा वर्मा को सौंपा ज्ञापन
May 05, 2023
पुलिया व सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कोपरो के लोगों ने खैरागढ़ में MLA यशोदा वर्मा को सौंपा ज्ञापन
साल्हेवारा (गंगाराम पटेल) -
04 मई को ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश बोरकर एवं ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण , सीसी रोड एवं अन्य समस्याओं को लेकर विधायक निवास खैरागढ़ में पहुंचकर विधायक यशोदा वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी अनुसार बता दे कि ग्राम कोपरो एवं आश्रित ग्राम गवालगुंडी ग्राम सिंग बोरा में पुलिया निर्माण वहीं लाइट की सुविधा कराने एवं ग्राम भठली में 200 मीटर की सीसी रोड निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक यशोदा वर्मा को ज्ञापन सौंपा है वहीं विधायक यशोदा वर्मा ने समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत कोपरो के ग्रामवासियों को जल्द ही समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिए है.