HEADLINE
Dark Mode
Large text article

छत्तीसगढ़ में नंबर 1 का अवार्ड पाने वाले जिले का स्वास्थ्य मामला बेहाल खाना छुट्टी के नाम पर 1 से 3 बजे तक PHC स्टाफ नादरत रहते हैं लोग करते रहते हैं इन्तेजार

 छत्तीसगढ़ में नंबर 1 का अवार्ड पाने वाले जिले का स्वास्थ्य मामला बेहाल

खाना छुट्टी के नाम पर 1 से 3 बजे तक  PHC स्टाफ नादरत रहते हैं लोग करते रहते हैं इन्तेजार




कवर्धा  पोड़ी आपको बता दे कि कवर्धा जिले को स्वास्थ्य मामले में बेहतर कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ में नम्बर 1 का  अवार्ड लेने वाले जिले में लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 से 5 तक के डॉक्टरों और पूरे स्टाफ को काम करना है बीच में 1 बजे से आधे घंटे का खाना का ब्रेक रहता है लेकिन जब हमारी टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी पहुची तो पता चला कि 2 बजे एक भी स्टाफ नही है पूरे PHC खाली है 1 स्टाफ को पूछने पर बताया कि अभी खाना की छुट्टी में गए हैं सभी तो टाइम पूछा तो 1 बजे से 3 का टाइम बताया गया फिर Bmo से बात करने पर इतने टाइम उनको phc में होना था बोला गया जब phc प्राभारी श्रध्दा चन्द्रवंशी को कॉल करके बुलाया गया फिर वो आये 2:30  में उनके पास कोई जवाब नही था इस बात का अगर इसी बीच में कोई गर्भवती महिला या इमरजेंसी कोई आया तो क्या होगा ये लापरवाही देखने को मिला phc पोड़ी में लगभग सभी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का हाल ऐसा है एक टाईम बन गया है 1से 3 का खाना छुट्टी का जो वह के कर्मचारियों ने बनाया है अपने लिए जहाँ उच्च अधिकारी को पता भी नही होता यह के कर्मचारी गायब है बिना बातये गायब हो जाते हैं और  स्वास्थ्य विभाग हमेशा सुर्खियों में रहेता है देखना यह है कब सुधार होगा ।

(PHC) पोड़ी  में स्टॉफ के चलते स्थिति बेहतर नहीं है, दिनांक


13/06/2023 को हमारी टीम के पत्रकारों द्वारा दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच पोंडी स्थित शासकीय अस्पताल (PHC) में मरीजों की स्थिति देखने पहुंचे। तब पाया गया की दोपहर के खाने (लंच) के नाम पर शासकीय स्टॉफ डाक्टर एवं नर्स दोपहर मे 2 - 3 घंटे अस्पताल मे मौजूद नहीं रहते, वही पैथोलॉजी के स्टॉफ से पूछे जाने पर बताया गया की इस वक्त सभी डॉक्टर और नर्स लंच करने चले जाते है, अब सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है की अगर इसी समय डॉक्टर और नर्स की गैर मौजूदगी में कोई गर्भवती महिला या दुर्घटना ग्रस्त या अन्य कोई आपातकालिन स्थिति पैदा होती  है, और यहाँ स्टॉफ नहीं रहते, तब की स्थिति मे उस गर्भवती महिला या अन्य मरीजों का क्या होगा? अस्पताल एक आपातकालीन जगह है, जहाँ हर दिन 24/7 घंटे डाक्टर और नर्स का मौजूद रहना बहुत जरूरी है, अस्पताल मे अन्य कार्यालय के नियम लागु करना आम लोगो के लिए दुविधा जनक एवं आपात की स्थिति पैदा कर सकता है। ऐसे में शासन को चाहिए की वह जल्द से जल्द ग्राम पोंडी के शासकीय अस्पताल के इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पोंडी के शासकीय अस्पताल (PHC) में सुधार करे।

Post a Comment