HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*पटवारीयो का अनिश्चितकालीन हड़ताल अभी भी जारी सरकार है बेखबर -----*

 *पटवारीयो का अनिश्चितकालीन हड़ताल अभी भी जारी सरकार है बेखबर -----*





       साल्हेवारा--छत्तीसगढ़ पटवारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल का आज 31 वा दिन भी जारी अब तो गर्मी से बरसात के संकेत,किसान परेशान पर सरकार आज भी बेखबर, ये कैसा संवेदनशील सरकार जो आज तक निद्रा में है। छत्तीसगढ़ के किसानों का दर्द को एहसास नहीं क्यों कि हड़ताल खत्म का नाम नही। पूरे छत्तीसगढ़ में अपने आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी 15/5/023 से अनवरत हड़ताल में है पर सरकार को ध्यान नही होना तानाशाही रवैया को बताता है। एस्मा एक्ट,अल्टीमेटम हड़ताल स्थानों के पंडाल को उखड़ना शासन को हड़ताल खत्म करने का उचित उपाय सूझा।लेकिन क्या यह कर्मचारी हित में है बिलकुल नही, सरकार को उनके मांगो को संज्ञान में लेकर चर्चा करके उचित समाधान निकालना चाहिए। 

 *हड़ताल में बैठे पटवारी से पूछताछ---*



 साल्हेवारा तहसील आफिस के सामने हड़ताल में बैठे पटवारी राजेंद्र साहू और विजय चौरे से पूछताछ किया गया जिसमे बताया गया कि हड़ताल अभी जारी है, और मांग पूरी नही है l संघ अभी हड़ताल वापसी के संबंध बिल्कुल विचार नही किए है, हड़ताल जारी रहेगी मांगे पूरी होने का इंतजार है। मांगे पूरी होने के बाद हड़ताल वापसी होगी। सरकार हमारी मांगे पूरी करे। हम सरकार के कर्मचारी है और आठसुत्रीय मांगे हमारी जायज मांग और अधिकार है। ये हमारी अधिकार की लड़ाई है। उनका कहना है कि अभी तक सरकार सिर्फ आश्वासन दिया है लेंकिन अब आश्वाशन में काम नही चलेगा।

Post a Comment