कोच आकाश राजपुत जातपात की दुर्भावना से ग्रसित होकर बच्चों से करते हैं दुर्व्यवहार कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग !
कोच आकाश राजपुत जातपात की दुर्भावना से ग्रसित होकर बच्चों से करते हैं दुर्व्यवहार कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान से कार्यवाही की मांग !
कवर्धा -: कराटे की खेल में गोल्ड मेडल जीत हासिल करने वाली प्रज्ञा बंजारे अपने ही कोच आकाश राजपूत के घृणित मानसिकता की शिकार से डिप्रेशन में चली गई है! गोल्ड मेडलिस्ट प्रज्ञा बंजारे को अपने कोच पर नाज था पर कोच बच्ची प्रज्ञा को इस लिए घृणा करने लगे की ओ बच्ची अनुसूचित जाति की थी तभी तो प्रज्ञा बंजारे जब गोल्ड मेडल जीत कर सभी बच्चों के समान अपने कवर्धा के कराटे एकडमी में 29 मई 2023 को आई और खुशी से अपने कोच के पास गई तब आकाश राजपूत कराटे कोच ने और 4 बच्ची जो गोल्ड मेडल जीत हासिल कर लाई थी उन्हें शुभकामनाएं दिया मेडल पहना कर सम्मानित किया पर प्रज्ञा बंजारे भी गोल्ड मेडल जीत हासिल कर आई थी पर कोच आकाश राजपूत प्रज्ञा बंजारे को देखें भी नहीं और ना बधाई दिया और ना मेडल पहनाया कर 4 बच्चे को जो सम्मान दिया ओ प्रज्ञा बंजारे को नहीं दिया इससे दुर्भावना आकाश राजपूत का स्पष्ट दिखाई देता है!प्रज्ञा बंजारे अपने कोच के इस रवैए से बहुत ही उपेक्षित महसूस करने लगी और घर पहुंच कर अपने मां के पास रोने लगी है उनके साथ हुऐ अपने कोच के दुर्ब्योहार से काफी डिपरेशन में चली गई है! इससे आहत मां ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव कलेक्टर कबीरधाम को लिखित शिकायत देकर जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त कराटा कोच आकाश राजपूत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है आज की भारत में जात पात का मानसिक रोगी अभी भी अपने दकियनुसि भावना पर चल कर गुरु अपने शिष्य के मन मस्तिष्क से पिडा देने वाले शाबित हो गया है!इस गुरुरुपी कलंक के खिलाफ प्रज्ञा बंजारे की मां ने कबीरधाम के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को लिखित में शिकायत देकर जातपात के भावना से भरी हुई मानसिक्ता के रोगी रुपी शिक्षक का इलाज ठीक से करने की मांग पत्र सौपी है !