HEADLINE
Dark Mode
Large text article

चुनावी वर्ष होने के बावजूद कर्मचारी डटे हुए अपने गृह जिला में

चुनावी वर्ष होने के बावजूद कर्मचारी डटे हुए अपने गृह जिला में




 पूरा मामला कवर्धा का  है जहां पर श्रम विभाग में श्रम निरीक्षक के पद पर पदस्थ गौरव महोबिया जिनका मूल पदस्थापना अंबिकापुर है जिसको अटैचमेंट में जिला कबीरधाम लाया गया था लेकिन अब अटैचमेंट हटा दिया गया है दिनांक 12/09/2023 को जिसमें सब अपने मूल पद स्थापना में पहुंच चुके हैं लेकिन एक गौरव महोबिया श्रम निरीक्षक अपने जिला  में ही है जो समझ से परे कही न कही अधिकारियों की संरक्षण है जिसके चलते अपने ही जिले में सेवा दे रहे हैं चुनावी वर्ष होने के बावजूद ये लापरवाही किया जा रहा  जबकि इस वर्ष में सभी पुराने अधिकारी और कर्मचारियों को बदल दिया जाता है और अपने गृह जिले में नही रहने देते जिसके बावजुद इनका यहाँ सेवा देना कही न कही प्रसासनिक चूक है

 श्रम आयुक्त  रायपुर  छ. ग. के द्वारा दिनांक 12/ 9 /20


23 को आदेश जारी कर सभी को अपनी जगह पहुंचाने का आदेश दिया गया था आदेश का पालन श्रम निरीक्षक गौरव महोबिया के द्वारा नहीं किया गया है और आज दिनांक तक कबीरधाम जिले में है अपना ड्यूटी दे रहे हैं और मजे की बात यह है कि ये उनका गृह जिला है  देखना यहां है अधिकारी इसमें  क्या एक्शन लेते हैं

Post a Comment