दुर्गा विसर्जन के दौरान लोगो को मधुमक्खी ने काटा इलाज के लिए लोहारा में भर्ती
October 23, 2023
दुर्गा विसर्जन के दौरान लोगो को मधुमक्खी ने काटा इलाज के लिए लोहारा में भर्ती
ग्राम बबई में दुर्गा विसर्जन के दौरान 31 लोगो को मधुमक्खी ने काटा लिया जिसमे बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल थे ।खबर मिलते ही गाड़ी 108 के माध्यम से सबको CHC लोहारा हॉस्पिटल लाया गया।।अस्पताल पहुँचते ही तुरंत सबका इलाज bmo डॉ संजय खरसन के निर्देश पर तत्काल प्रारंभ किया गया सभी का इलाज तुरन्त किया गया
अभी सब स्वस्थ हैं ।।
बता दें कि आज ही सुबह ग्राम दानियाखुर्द से भी इसी प्रकार से मधुमक्खी काटने का केस लोहारा हॉस्पिटल पहुचे थे अभी सभी लोग सामान्य है दानियाखुर्द से 05 केस आये थे जिसका इलाज बेहतर तरीके से करके सभी अब स्वास्थ्य महसूस कर रहे हैं
प्रकाश मिश्रा , सुनीता सिस्टर , सेतराम मेरावी और डॉ संजय खरसन ये टीम थे मौजूद