सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
💫सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत सत्यमेव जयते क्लब के सदस्यों ने क्लब निरीक्षक प्रो मुकेश कामले एवं प्रो भानुप्रताप सिंह के निर्देशन मे जिला अस्पताल में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में क्लब अध्यक्ष श्री देव सिंह धुर्वे (B+) एवं क्लब निरीक्षक श्री विजय कुमार धुर्वे (AB+) प्रमुख रहे। क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए सन् 2023 का तृतीय बार रक्तदान किया। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि जिला अस्पताल में एक पेशेंट के लिए वर्तमान में AB+ रक्त समूह नहीं था जिसे क्लब द्वारा त्वरित उपलब्ध कराया गया तथा आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 06 कवर्धा के निवासी श्री मंगतु साहू के छोटे सुपुत्र जो कि सिकलिंग से जूझ रहे हैं को भी एक यूनिट ब्लड त्वरित रूप से उपलब्ध कराया गया। चिकित्सालयों में जरुरत मंदों की ब्लड की बढ़ती मांग को देखते हुए अध्यक्ष ने भविष्य में क्लब के माध्यम से और अधिक ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही तथा रक्तदान करने के फायदे भी गिनाएं जैसे जरुरत मंद लोगों की मदद कर आत्मिक सुख की प्राप्ति करना, मानवता का विकास होना, शरीर में मौजूद बोन मैरो तेजी से रक्त कोशिकाओं की निर्माण करती है जिससे नये रक्त तेजी से बनते हैं और पूरी शरीर में एक नई ऊर्जा शक्ति का संचार होता है।इस दौरान क्लब के सदस्य श्री राजेश्वर मेरावी,श्री मनोज देवांगन एवं चिकित्सालय के स्टाफ मौजूद रहे।