विश्व एड्स दिवस मनाया गया
विश्व एड्स दिवस मनाया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर लोहारा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति कबीरधाम के निर्देशानुसार तथा बीएमओ डॉ. खरसन सर के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस "समुदाय को नेतृत्व करने दें" की थीम के अनुसार मनाया गया।शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय स. लोहारा में विविध गतिविधियों के माध्यम से एच.आई.व्ही. एड्स के संक्रमण से मृत हुए मरीजों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दिया गया एवं इस रोग से पीड़ित मरीजो के सम्मान में में जन जागरूकता, संगोष्ठी,रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ.बी.एल राज सर खण्ड चिकित्सा अधिकारी स.लोहारा डॉ. संजय खरसन सर कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य परिहार मैम बीपीएम संगीता भगत मैम आस्था समिति से दौलत कश्यप सर राजेश गोयल जी एवं टीम, गहरवाल सर निषाद सर कॉउंसलर नरेश साहू अनिल कौशिक जी कॉलेज प्रोफेसर और स्टॉफ तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ‼️*