HEADLINE
Dark Mode
Large text article

खून से लथपथ अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी कवर्धा पुलिस की टीम


खून से लथपथ अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी 

कवर्धा पुलिस की टीम 



 कवर्धा। 

जिले के लालपुर कला में एक नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक का नाम साधराम यादव है जो कि, एक स्थानीय गौशाला में चरवाहे का काम किया करता था. वारदात की सूचना के बाद ग्रमीणों ने सिटी कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई हैजानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग की लाश में किसी धारदार हथियार से बने जख्म निशान मिले है. वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक उसकी हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद से मौके से सबुत इकठ्ठा करने में जुटी हुई है. वहीं मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हत्या कि इस वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Post a Comment