कबीरधाम ब्रेकिंग - अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन का हुआ तबादला लेकिन अभी तक नही जाना समझ से परे
February 01, 2024
कबीरधाम ब्रेकिंग - अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन का हुआ तबादला लेकिन अभी तक नही जाना समझ से परे
आपको बता दे अपर कलेक्टर फरवरी 2021 को कवर्धा में पद भर ग्रहण किये थे जो फरवरी 2024 में उनका लगभग 3 वर्ष हो चुके हैं जबकि उनके ट्रंसफर 5 जनवरी 2024 को जिला बलरामपुर हुआ है लेकिन अभी तक कवर्धा से नही जाना एक प्रकार शासन की आदेश की अवहेलना है अगर चुनाव आयोग के निर्देशों को देखे तो कोई भी राजस्व अधिकारी 3 वर्ष से ज्यादा एक जिला में नही रह सकते जबकि इनको 3 वर्ष हो चुके हैं अभी तक नही जाना समझ से परे है देखना है अब शासन इसमें क्या करती है