HEADLINE
Dark Mode
Large text article

एकलव्य विद्यालय में मनाया गया बसंत पंचमी

 

एकलव्य विद्यालय में मनाया गया बसंत पंचमी 



बोड़ला ब्लाक के वनांचल क्षेत्र में स्थित कबीरधाम जिले की एक मात्र शासकीय आदिवासी एकलव्य विद्यालय तरेगांव जंगल में बसंत पंचमी पर्व एवं पूर्व छात्रों द्वारा एकलव्य परिवार मिलन समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में संस्था के प्राचार्य श्री प्रमोद प्रकाश ने समस्त एकलव्य परिवार की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्रीमद् भागवत गीता के पवित्र श्लोक " योग कर्मसु कौशलम्,मा फलेसु कदाचन्" की महत्ता की बखान करते हुए समारोह में उपस्थित पूर्व छात्र विजय कुमार धुर्वे, देवसिंह धुर्वे, लालसिंह मरकाम,अजय कुमार धुर्वे, सुनील कुमार मेरावी‌, प्रदीप कुमार परते सभी को एकलव्य परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत गीता भेंट किया गया। समारोह में उपस्थित एकलव्य विद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे ने एकलव्य विद्यालय की स्थापना की उद्देश्य की व्याख्या करते हुए कहा कि इस संस्था की स्थापना प्रत्येक आदिवासी छात्रों को डाक्टर, इंजीनियर बनाने के उद्देश्य से किया गया है,जिसे उस पदवी को हर हाल में शासन की मंसा अनुरूप हासिल करने की छात्रों अपील की।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ गणेशराम राकेश, श्री के.पी.गेंदले , श्री नंदलाल डहरिया,श्री अशोक कुमार डड़सेना, श्री लालमणी सोनवानी, श्री महेश कुमार साहू, श्री ननकीदाऊ चंन्द्रा, श्री कनकराम साहू,श्री बी एस दिवाकर सुश्री बिसकुंवर मेरावी, श्रीमती रजनी बड़थ्वाल, श्री दीपक तिवारी, श्री नंद कन्हैया साहू, श्री मनीष चंद्रवंशी, श्री निपेन प्रताप सिंह, श्री सुकलाल मरकाम, श्री सिध्दार्थ चंद्रवंशी, श्री नितेश यादव सहित समस्त छात्र उपस्थित रहे ।

Post a Comment