HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने पेश की मानवता का मिसाल

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने पेश की मानवता का मिसाल



समाज सेवी संस्थान सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश कर एक बार पुनः सुर्खियों बटोर रही है। क्लब अध्यक्ष व संचालक श्री देवसिंह धुर्वे ने बताया कि वनांचल रेंगाखार कला परिक्षेत्र की ग्राम तितरी की एक आदिवासी महिला श्रीमती पुष्पा बाई मरकाम पति हांशीलाल मरकाम को मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक एनीमिया का शिकार होना बताया गया। उनके शरीर में मात्र 3 ग्राम रक्त होना बताया गया जिससे पीड़िता गंभीर डिप्रेशन में चली गई थी। उन्हें कम से कम 3 यूनिट ब्लड की शख्त आवश्यकता थी। पीड़िता ने तो यहां तक कह दिया था कि अब बच पाना संभव नहीं है तभी किसी माध्यम से पीड़िता को कहीं से सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा टीम की जानकारी मिली जो पिछले कई सालों से रक्तदान व अन्य समाज  कल्याण के क्षेत्र में निरंतर संलग्न रहती है से संपर्क किया। पीड़िता की समस्या को संज्ञान में लेते हुए क्लब अध्यक्ष श्री देवसिंह धुर्वे ने इसे अपने क्लब की सौभाग्य मानते हुए उनके समस्या की निदान हेतु बिना किसी सोच विचार के सहमति दे दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता को 3 यूनिट ब्लड इस प्रकार उपलब्ध कराया गया - पहला यूनिट ब्लड क्लब के सदस्य श्री विजय कुमार धुर्वे ने,दूसरा यूनिट ब्लड श्री लोचन सिंह मंडावी ने अपने जन्मदिन 12 फरवरी के अवसर पर तथा तीसरा यूनिट ब्लड क्लब अध्यक्ष ने अपने रिजर्व स्टाक से दिया। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त तीनों यूनिट ब्लड व्यवस्था करने में दूसरे यूनिट की कहानी बहुत दिलचस्प रही । इत्तेफाक से श्री लोचन सिंह मंडावी का जन्मदिन 12 फरवरी को ही था उस दिन उन्होंने क्लब अध्यक्ष के अनुरोध करने पर बिना किसी देरी किए रात 9बजे  आकर ब्लड डोनेट किया। उसी दिन पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। वर्तमान में  पीड़िता की स्वास्थ्य डाक्टर से मिली जानकारी के अनुसार एकदम सामान्य है । पीड़िता के उत्तम स्वास्थ्य सुधार में क्लब उपाध्यक्ष श्री परस कुशरे,कोषाध्यक्ष श्री लालसिंह मरकाम, श्री अजय कुमार धुर्वे, श्री राजेश्वर मेरावी, श्री सोहन जायसवाल सहित समस्त सदस्य एवं जिला चिकित्सालय परिसर के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment