डेडलीफ्ट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे कवर्धा के सूरज बने स्ट्रांग मैन ऑफ कवर्धा सपना कार स्ट्रांग वूमेन ऑफ कवर्धा
डेडलीफ्ट पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता मे कवर्धा के सूरज बने स्ट्रांग मैन ऑफ कवर्धा सपना कार स्ट्रांग वूमेन ऑफ कवर्धा
तीसरी जिला स्तरीय डेट लिफ्ट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 3 फरवरी 2024 कवर्धा के भारत है क्लब जिम में आयोजित हुआ इस प्रतियोगिता में जिले से 70 से 80 खिलाड़ी भाग लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत हेल्थ क्लब जिम और कवर्धा पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वाधान में कार्यक्रम निशुल्क आयोजित हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ कवर्धा पावरलिफ्टिंग के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्रवंशी जी के द्वारा हुआ और खिलाड़ियो के लिए हमेशा तत्पर रहे है
इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्ग ने भाग लिए जिसमें स्ट्रांग मैन ऑफ कवर्धा का खिताब भारत हेल्थ क्लब जिम के सूरज राजपूत को मिला सूरज पहले भी 5 बार स्ट्रांग मैन ऑफ छत्तीसगढ़ का किताब अपने नाम हासिल कर चुके हैं और महिला वर्ग में स्ट्रांग वूमेन का किताब सपना कर को मिला पुरुष वर्ग में पुरुष वर्ग में 53 किलो वर्ग में थानेश्वर प्रथम स्थान, मोहित दूसरा स्थान नकुल तीसरा स्थान 59 वर्ग मैं दीपक साहू प्रथम स्थान द्वितीय स्थान गोकुल देवांगन कितने स्थान अंकित सिंह ने प्राप्त किया इसी प्रकार 66 किलो वर्ग में पहला स्थान दिवाकर दूसरा स्थान कृष साहू तीसरा स्थान सूर्य और 74 किलो वर्ग में प्रथम स्थान योगेंद्र सिंह ठाकुर द्वितीय स्थान प्रथम गुप्ता तीसरा स्थान हेमंत ने प्राप्त किया इसी प्रकार 83 किलो वर्ग में पहला स्थान सूरज ठाकुर जिन्होंने कवर्धा जिले में सबसे ज्यादा वजन 237,5 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरी स्थान सरताज खान इसी प्रकार शुभम तिवारी ने 195 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया 93 किलो वर्ग में लवनीत सूर्यवंशी ने 200 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान लकी जाट ने 195 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान टेकस्वर निषाद ने 160 किलो वजन उठाकर तीसरे स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार 120 किलो वजन में आमान शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग में 53 किलो वर्ग में रानू धुर्वे ने 80 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया 57 किलो वर्ग में मधु अहित ने 100 किलो वजन प्रथम स्थान 52 किलो वर्ग में चंचल गुप्ता ने 90 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान 69 किलो वर्ग में सपना कर ने 110 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान यमनी कोशले ने 107 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान सौम्या पांडे ने 76 वर्ग सभी प्रथम स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों ने अपना अच्छा अपना दमखम दिखाया और इन खिलाडियों का चयन अगले माह 1 से,3 मार्च 2024 में होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा और कार्यक्रम का समापन कवर्धा पावरलिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग पांडे जी लोहारा जनपद सदस्य रवि सिंह राजपूत कवर्धा संघ के सचिव सूरज राजपूत द्वारा बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के निर्णायक श्री नश्कर टंडन इंटरनेशनल पावरफ्लिफ्टर छत्तीसगढ़ शहीद विनोद चौबे अवार्डेड और नेशनल रेफरी श्री आसिफ अली खान रिकॉर्ड होल्डर और मयंक सोनी शुभम तिवारी दीपाली सोनी रवि जायसवाल ,नीतीश शाह के द्वारा निर्णय किया गया बॉडीबिल्डिंग पावरलिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग के कोच सी सूरज राजपूत के द्वारा 100 से 150 बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं और कवर्धा के बच्चे नेशनल में भी मेडल ले चुके हैं ।