HEADLINE
Dark Mode
Large text article

बोड़ला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक की कुर्सी-टेबल पर पैर रखकर स्कूल में खर्राटे लेते नजर आए

 बोड़ला :— नगर पंचायत में शासन की सख्ती के बावजूद शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है।

 बोड़ला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला


के प्रभारी प्रधानाध्यापक की कुर्सी-टेबल पर पैर रखकर स्कूल में खर्राटे लेते नजर आए 

सहायक शिक्षक रामकुमार डहरिया आखिर निलंबन की कार्रवाई होगी की नही देखना है। लापरवाह शिक्षक की कारगुजारी चर्चा में है। बोड़ला पूर्व माध्यमिक शाला में वे कुर्सी-टेबल पर पैर फैलाकर स्कूल में खर्राटे लेते नजर आए। दरअसल पत्रिका की संवादाता ने स्कूल की पड़ताल की तो खर्राटे लेते आए शिक्षक। इससे शिक्षक की कारगुजारी उजागर होने के साथ ही विभाग की खूब किरकिरी होगी।  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई जाना चाहिए। जांच में लापरवाही स्पष्ट होने पर निलंबन की कार्रवाई नही की जाती है तो शिक्षक विभाग भी ऐसे ही नींद में है फिर। अब इससे खलबली भी मच गई है। स्कूल अवधि के दौरान सोए हुए पाया जाना गंभीर लापरवाही है। इस पर शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की जाना चाहिए। शिक्षक ईमानदारी के साथ दायित्व निभाते हुए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें।


*सहायक शिक्षक रामकुमार डहरिया से बात कर पूछना चाह मगर उसे पहले ही उन्होंने कहा जाओ जितना छपना है छाप तो मेरा कुछ नही हो सकता*

Post a Comment