सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के बैनर तले नन्हे -मुन्ने बच्चों ने मनाई शहीद दिवस
सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के बैनर तले नन्हे -मुन्ने बच्चों ने मनाई शहीद दिवस
ग्राम पंचायत समनापुर में सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के बैनर तले क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे समेत नन्हे -मुन्ने बच्चों ने *23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में* मनाया। क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने इस पर अवसर उपस्थित बच्चों को शहीद दिवस मनाने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे देश की आजादी की लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के मौत की बदला लेने की दृष्टि से शहीदे-आजम भगतसिंह ने अपने साथियों के सहयोग से ब्रिटिश हुकूमत के जॉन सान्डर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके अपराध में ब्रिटिश सरकार ने युवा स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह, सुखदेव थापर एवं शिवराम राजगुरु को 23 मार्च 1931की देर रात को आनन -फानन में उनके समर्थन में जनांदोलन को रोकने की दृष्टि से 24 मार्च के बजाय एक दिन पहले ही लाहौर के सेन्ट्रल जेल में फांसी दे दी थी। जिससे तीनों हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे।जिसे देश की आजादी के उपरांत भारत सरकार द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। इस अवसर पर शिवम् झारिया,देवा धुर्वे, कोमल पटेल,चेतन पटेल,संजू पटेल, दीनदयाल धुर्वे, खिलावन पटेल, आशिष पटेल, क्रिष पटेल,दऊवा पटेल, ट्विंकल मानिकपुरी, ओलिना मानिकपुरी सहित अन्य बच्चे उपस्थित रहे।