HEADLINE
Dark Mode
Large text article

*छात्र छात्राओं ने अपने जन्मदिवस पर लिए वृक्षारोपण संरक्षण का संकल्प*

 *छात्र छात्राओं ने अपने जन्मदिवस पर  लिए वृक्षारोपण संरक्षण का संकल्प*




पंडरिया विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक सह पूर्व माध्यमिक शाला सोमनपुर नया में 1अप्रैल को कक्षा चौथी में अध्ययन कर रहे छात्र शौर्य सेन और आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा कु . कल्याणी पटेल का जन्मदिन संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित शिक्षक और छात्र छात्राओं ने दोनों बच्चो पर गुलाल लगाकर केक काट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात गत वर्ष आज ही के दिन शौर्य सेन के द्वारा अपने जन्मदिवस के शुभ मौके पर रोपे गए नारियल का वृक्ष जो आज काफी बढ़ गया है  उनका देखभाल व संरक्षण करने का पुनः संकल्प लिया।

नवाचारी शिक्षक महेश जायसवाल ने इस मौके पर दोनों बच्चो को आशीर्वाद देते हुए अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार बच्चो को अपने जन्मदिन के मौके पर वृक्षारोपण करना एवं उनका संरक्षण का संकल्प लेना निश्चित ही एक अच्छा संदेश हैं।आने वाले समय में इसका अच्छा परिणाम बाकी के बच्चो पर भी देखने को मिलेगा, क्योंकि आज के इस दौर में लोगो को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए,क्योंकि वृक्ष मानव जीवन की तमाम आवश्यकताओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण घटक हैं वृक्ष मानव जीवन का आधार है।

इस अवसर पर प्रधानपाठक भगत राम बांधकर पवन कुमार चांदसे शिक्षक कार्तिक राम खूंटे प्रताप सिंह राठौर हेमकुमार पटेल, एवं पालक तामेश्वर सेन ने भी संबंधित छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाले।

Post a Comment