HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने अंबेडकर जयंती पर वृध्दाश्रम में बांटी मौसमी फलें

    सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने अंबेडकर जयंती पर वृध्दाश्रम में बांटी मौसमी फलें



कवर्धा शहर के भारत माता चौक के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा की टीम ने पहुंचकर राष्ट्र के संविधान निर्माता,शिल्पी कार एवं महामानव डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा -प्रतिष्ठा किया। तत्पश्चात अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सालय के बगल में स्थित वृध्दाश्रम में जाकर वृद्धों को मौसमी फल वितरित कर उनकी हालचाल पूछा एवं उनके कुशलता की कामना ईश्वर से की। इस अवसर पर उपस्थित क्लब अध्यक्ष देव सिंह धुर्वे ने अंबेडकर जी के द्वारा राष्ट्र के प्रत्येक नागरिको को दिए गए सभी 6 मौलिक अधिकारों समानता, स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता,शोषण के विरुद्ध, संस्कृति तथा शिक्षा संबंधी एवं संवैधानिक उपचारों के अधिकारों का जिक्र करते हुए कहा कि देश के अन्य महापुरुष, देशभक्त की जयंती के साथ-साथ  संविधान के शिल्पकार डॉ अंबेडकर जी की जयंती को भी सभी नागरिकों को किसी न किसी रूप में अनिवार्य रूप से मनाना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष श्री पारस कुशरे, कोषाध्यक्ष लालसिंह मरकाम, अनुशासन प्रभारी श्री राजेश कुमार भास्कर, श्री वासु लहरे सहित वृद्धजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment