HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आदर्श विद्या मंदिर कवर्धा कक्षा आठवीं में 92.1 प्रतिशत लाकर स्कूल और माता-पिता का मान बढ़ाया

 

आदर्श विद्या मंदिर कवर्धा कक्षा आठवीं में 92.1 प्रतिशत लाकर स्कूल और माता-पिता का मान बढ़ाया 





पूरा मामला कवर्धा राजमहल चौक के निवासी आदर्श विद्या मंदिर के  छात्रा कुमारी  जान्हवी  श्रीवास्तव ने कक्षा आठवीं में 92.1 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल एवं माता-पिता का नाम रौशन  किया है साथ ही स्कूल और जिले का भी मान बढ़ाया   है साथ ही सभी रिश्तेदारों ने और माता-पिता ने शिक्षकों ने उनको बधाई दिया है ताकि आगे ऐसे ही बढ़-चढ़कर जिले का नाम रोशन करते रहे



Post a Comment