HEADLINE
Dark Mode
Large text article

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन






मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज सर के आदेशानुसार एवँ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी सर के कुशल  नेतृत्व एवँ मार्गदर्शन एवँ डॉ सतीश शर्मा सर एमडी पैथोलॉजी एवँ  डॉ सतीश चंद्रवंशी सर डीएचओ की उपस्थिति में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में विशेष रक्तदान शिविर एवँ स्टेट से आये डॉक्टर  डॉ ताराचंद पैथोलॉजिस्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर सर के माध्यम से कुल 20 गर्भवती माताओ प्रथम तिमाही का चिन्हित कर स्वास्थ्य जाँच का आयोजन किया गया तथा कवर्धा



 विकासखंड के सभी मितानिन प्रशिक्षक एवँ समन्वयक और जिला समन्वयक तथा समस्त सुपरवाइजर का  मीटिंग सर के द्वारा लिया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया जिसका का शुभारंभ हमारे बीएमओ डॉ विनोद चंद्रवंशी सर के द्वारा अपना  रक्तदान खुद स्वयं देकर किया गया। गौरव एवँ खुशी की बात यह है कि पहली बार हमारे विभिन्न मितानिन ट्रेनर दीदियों के द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का विशेष सुअवसर प्राप्त हुआ।‼️**

Post a Comment