*कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ के नवीन कार्यकारिणी का गठन* *श्री अश्वनी श्रीवास बने जिलाध्यक्ष*
*कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ के नवीन कार्यकारिणी का गठन*
*श्री अश्वनी श्रीवास बने जिलाध्यक्ष*
कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ के द्वारा अशोक अशोका पब्लिक स्कूल में जिले के समस्त विद्या निजी विद्यालय संचालक एवं प्राचार्य व अन्य सदस्य उपस्थित रहे जिसमें संघ के नवीन पदाधिकारी का गठन हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री मोहनलाल अग्रवाल श्री संजय सिंह श्री राम शरण चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे के द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति में माल्यार्पण कर वह दीप प्रचलित कर समिति के संचालन व मार्गदर्शन हेतु नियमावली प्रस्तुत किया गया फिर निर्वाचन की प्रक्रिया इनके द्वारा प्रारंभ किया गया जहां सर्वसम्मति से श्री अश्वनी कुमार श्रीवास जी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष हेतु नियुक्त किया गया वहीं सचिव पद हेतु श्री भूपेंद्र चंद्राकर जी को नियुक्त किया गया इसी प्रकार संघ के अन्य पधाधिकारियो में जिला उपाध्यक्ष हेतु श्री सरस श्रीवास्तव श्री ठाकुर राम सेन श्री शिवनारायण यादव श्री आदित्य चंद्रवंशी श्री द्वारिका चंद्रवंशी सह सचिव के रूप में श्री अशोक कुमार तंबोली राघवेंद्र सिंह राजपूत प्रेमलाल यादव भूपत साहू कोषाध्यक्ष के रूप में पुनः श्रेणी डीके गिरी जी एवं मीडिया प्रभारी के रूप में श्री पवन देवांगन जी को नियुक्त किया गया
पूर्व अध्यक्ष श्री सद्दाम खान ने समस्त पदाधिकारी का स्वागत फूल माला से किया वह समस्त कार्य का नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सब मिलकर के धन के कार्य को विस्तार रूप देंगे उद्बोधित किया इस दौरान जिले के समस्त निजी विद्यालय के संचालक गण उपस्थित रहे