HEADLINE
Dark Mode
Large text article

दुर्गावती बलिदान दिवस पर 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया

सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने धूमधाम से मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस 

कवर्धा से लालसिंह मरकाम की रिपोर्ट 
24 जून रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा ने विभिन्न जगहों पर विविध प्रकार की गतिविधियों में शामिल रही। जिला चिकित्सालय कवर्धा में अजय पटेल के द्वारा रक्तदान किया गया। वहीं  पंडरिया ब्लाक के प्रतापगढ़ कामठी में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया ।साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया।  वनांचल क्षेत्र के सभी हाई स्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें कोदवा गोडान हाई स्कूल कामठी , कामठी स्कूल ,पोल्मी स्कूल ,कुकदूर स्कूल व नेऊर स्कूल के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अशोक मरावी के द्वारा सर्वाधिक अंक लाने वाले बच्चों को डायरी पेन व फाइल दिया गया। साथ ही अशोक मरावी ने सभी बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे इसी तरह मेहनत करते रहें और अपना नाम अपने स्कूल का नाम अपने गुरुजनों का नाम अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहें। इस कार्यक्रम में सत्यमेव जयते क्लब कवर्धा के अध्यक्ष श्री देव सिंह धुर्वे , जिला चिकित्सालय कवर्धा के स्टाफ श्री मनोहर लाल पावले,आदर्श प्रतापगढ़ कामठी एवं कर्मचारी संघ के समस्त सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


इसी तरह के और सनसनीखेज समाचार प्रकाशन के लिए संपर्क करें।







Post a Comment