HEADLINE
Dark Mode
Large text article

डिप्टी सी एम के गृह जिले में झोला छाप डॉक्टरों का आतंक पंडरिया और स लोहारा ब्लॉक् में झोला छाप डाक्टर का शिकायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग के चलते कर रहे संचालन

 डिप्टी सी एम के गृह जिले  में झोला छाप डॉक्टरों का आतंक  पंडरिया और स लोहारा ब्लॉक् में झोला छाप डाक्टर का शिकायत  जनप्रतिनिधियों के सहयोग  के चलते कर रहे संचालन 





आपको बता दे कि डिप्टी  सी एम के  जिले में झोला छाप डॉक्टर का आतंक और लूट मचा हुआ है जिले में  मेडिकल के आड़ में और कही निजी मकान में संचालित करते हैं शिकायत होने पर जनप्रतिनिधियों के फोन आना स्वाभाविक हो चुका है लोगो के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ये झोला छाप डॉक्टर इसमें लोगो के खून जांच से लेकर ड्रिप इंजेक्शन बेदडक होके लगते हैं और शिकायत होने पर मैं फला नेता का आदमी हु करके बोला जाता है क्या नेता और जनप्रतिनिधियों  का सपोर्ट  करने उचित है लोगो की जान जोखिम में डाल रहे हैं 

1 शिकायत पंडरिया में नवागांव हटहा में धनराज डहिरे (जनपद सदस्य के पति)


2 स लोहारा उड़िया में जनमेजय बंगाली का लिखित शिकायत किया गया है 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास लिखित शिकायत हुआ है जिसमे 2 अलग अलग ब्लॉक के झोला छाप का नाम से किया गया है देखना यह है क्या कार्यवाही किया जाता है  डिप्टी सी एम के जिले का हाल बे हाल बे खौफ चला रहे अपना निजी बिना डिग्री के अस्पताल अधिकारी मौन

Post a Comment