HEADLINE
Dark Mode
Large text article

पत्रकार को अभद्र व गाली गलौज मैसेज करने वाले के उपर,पत्रकारो ने सौपा SP को ज्ञापन

पत्रकार  को अभद्र व गाली गलौज मैसेज करने वाले के उपर,पत्रकारो ने सौपा SP को ज्ञापन



Tn24 network mp/cg वॉट्सअप ग्रुुप एडमिन के व्यक्तिगत नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपशब्द एवं गाली गलौज करने वाले के खिलाफ पत्रकारों नें SP ऑफिस जाकर सौपा ज्ञापन। 



आपको बता दे की दिनांक 21 जून दिन शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा Tn24 network mp/cg वेब पोर्टल के संपादक के ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विडियो फोटो डाला गया जिसे ग्रुप एडमिन के द्वारा उस मैसेज को किया गया डिलीट व उसे ग्रुप से निकाला गया बाहर।.



 कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने संपादक के प्रसनल नंबर पर अभद्र टिप्पणी लिख कर गंदी - गंदी स्टिकर के द्वारा गाली दिया। जिसकी शिकायत बैजलपुर  चौकी में दिनांक 23/06/24 को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर संज्ञान में दिया गया। जिसका आज पर्यंत तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुआ हैं। 


जिसके बाद Tn24 network mp/cg वेब पोर्टल के संपादक नें अपने पत्रकार भाइयो के साथ SP ऑफिस पहुंच उक्त प्रकरण की जांच करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। ताकी भविष्य में किसी भी के साथ इस प्रकार की घटना घटित न हो।.

Post a Comment