Tn24 network वेब पोर्टल के संपादक को गंदी गाली देने वाले के उपर चौकी बैजलपुर पुलिस ने मामला को लिया संज्ञान में।.
Tn24 network वेब पोर्टल के संपादक को गंदी गाली देने वाले के उपर चौकी बैजलपुर पुलिस ने मामला को लिया संज्ञान में।.
आपको बता दे की बिती रात दिनांक 21 जून दिन शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा Tn24 network mp/cg ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विडियो फोटो डाला था जिसे ग्रुप एडमिन,संपादक के द्वारा उस मैसेज को ऑल डिलीट कर दिया गया व उस व्यक्ति को ग्रुप से निकाल दिया गया था। कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने संपादक - ग्रुप एडमिन के प्रसनल नंबर पर अभद्र टिप्पणी लिख कर गंदी - गंदी स्टिकर के द्वारा गाली दिया गया। ग्रुप एडमिन, संपादक के द्वारा कॉल किया जा रहा पर कॉल नहीं उठा रहा हैं। अभद्र टिप्पणी के साथ गाली दिया गया।
जिससे ग्रुप एडमिन बहुत आहत एवं अपमानित महसूस कर रहा हैं. जिसकी शिकायत चौकी बैजलपुर में किया गया व चौकी प्रभारी तारन डहरिया के द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लिया गया व बैजलपुर पुलिस जांच में जुटी।.