HEADLINE
Dark Mode
Large text article

आज दिनांक को बजरंगबली मंदिर प्रांगण रोहरा में जिला कबीरधाम मजदूर संघ के द्वारा लगभग 250 सदस्यों की उपस्थिति मे भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया।।



आज दिनांक को बजरंगबली मंदिर प्रांगण रोहरा में जिला कबीरधाम मजदूर संघ के द्वारा लगभग 250 सदस्यों की उपस्थिति मे भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया।।




जिसमें मुख्य अतिथि -विशेषर पटेल (प्रदेशसंयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ BJP), विशिष्ट अतिथि -नंदलाल चंद्राकर (जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिसद),भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष - बालकृष्ण चंद्राकर,जिला महामंत्री-राजेन्द पटेल,जिला सह. मंत्री एवं मीडिया प्रभारी-आशीष चंद्रवंशी,जिला कोषाध्यक्ष-विनोद चंद्रवंशी,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मज़दूर संघ के अध्यक्ष -कृष्णा चन्द्रवंशी, महामंत्री-ललित चंद्रवंशी,एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य, भारतीय मजदूर संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।।

Post a Comment