HEADLINE
Dark Mode
Large text article

गगरिया खम्हरिया में हुआ शाला प्रबंध समिति का पुनर्गठन।

 गगरिया खम्हरिया में हुआ शाला प्रबंध समिति का पुनर्गठन।



ओड़िया खुर्द /- विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला गगरिया खम्हरिया में पालको को बुलाकर शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु शाला प्रबंध समिति का गठन किया गया।प्रधानपाठक दशरथ धुर्वे द्वारा गठन प्रक्रिया को बताया गया।ततपश्चात बैठक में उपस्थित पालकों द्वारा परस्पर चर्चा-परिचर्चा कर सर्वसम्मति से यशवंत साहू और गंगाराम साहू को क्रमशः प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के लिए अध्यक्ष चुने गए। दिनेश साहू उपाध्यक्ष, मंगल सोरी पंचायत प्रतिनिधि,बिसरू लहरे शिक्षाविद, कन्हैया लाल सेन कोषाध्यक्ष, दशरथ धुर्वे सचिव,विश्वनाथ ठाकुर  सदस्य,प्रेमकुमार साहू सदस्य,श्रीमती निर्मली साहू,विजेश्वरी साहू,कतिका साहू,जामिन साहू,जागेश्वरी विश्वकर्मा,नीरा यादव,पुष्पा सेन और रेखा ठाकुर महिला सदस्य के रूप में मनोनीत हुए। बैठक में लगभग 45 पालक शामिल हुए।

Post a Comment