HEADLINE
Dark Mode
Large text article

घोरपेंड्री के सड़क ने लिया खेतों का रूप

 

वह सड़क जो खेतों में तब्दील हो चुका है

पंडरिया- विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत घोरपेंड्री के दिलवा पारा वार्ड क्रमांक- 1 का सड़क पूरी तरह से खेत में तब्दील हो जाने का मामला सामने आया है। यहां से बच्चे साइकिलों से चलकर स्कूल जाते हैं , सड़क पर कीचड़ की स्थिति व्याप्त है। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।ज्ञात हो कि यह गांव अर्बन मिशन के अंतर्गत आता है ।ग्रामीण बहुत परेशान है शासन- प्रशासन कि इस ओर ध्यान ही नहीं जाता जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने जनमन की सुविधा के लिए इस सड़क की शीघ्र निर्माण की शासन -प्रशासन से की है।


लालसिंह मरकाम (रिपोर्टर)

मो.6268888048

इसी तरह की किसी अन्य खबरों की प्रकाशन के लिए संपर्क करें।

Post a Comment